Suzlon Share Price Target In Hindi

Suzlon Share Price Target in hindi :  दोस्तों आज के इस लेख में हम आप सभी को सुजलॉन शेयर प्राइस टारगेट Suzlon Share Price Target  2024,  2025,  2028,  2030 तक क्या होने वाले हैं, यह कंपनी क्या कार्य करती है, तथा इसके शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं

पिछले 6 महीना से सुजलॉन एनर्जी कंपनी के शेयर रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं सुजलान  एनर्जी भारत की एनर्जी प्रोड्यूजिंग कंपनी है जो विंड एनर्जी पर कार्य करती है या भारत ही नहीं बल्कि विश्व की चौथी सबसे बड़ी विंड एनर्जी  उत्पादन के क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी है जिसकी स्थापना 1950 ईस्वी में हुई थी और तब से यह कंपनी विंड एनर्जी के के क्षेत्र में कार्य कर रही है पिछले 6 महीने से इस कंपनी के शेयर का भाव 250 प्रतिशत तक बढ़ चुका है

यदि आप सुजलॉन कंपनी के शेयर में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सुजलॉन कंपनी के बारे में तथा आने वाले वर्ष 2024 से 2030 तक सुजलॉन शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जान लेना आवश्यक है

Details Of Suzlon Energy Company : सुजलॉन  एनर्जी कंपनी की जानकारी

Suzlon Enwrgy Ltd. भारत की मुख्य विंड एनर्जी की कंपनी है यह कंपनी पवन टरबाइन के निर्माण , स्थापना तथा रखरखाव का कार्य करती है Suzlon Energy  कंपनी की स्थापना 1995 हुई थी जिसका मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में है यह  कंपनी भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में भी अपना कार्य करती है इस कंपनी के शेयर मार्केट केपीटलाइजेशन 34969 करोड रुपए का है|

Company NameSuzlon Enargy LTD
Market CapRs. 34969 Cr
P/E Ratio68.37
Face Value2
52W Hiqh29.50
52W Low6.60
NSE SineSUZLON
CMP29.50 (06/10/2023)

विश्लेषकों का मानना है कि भविष्य में Suzlon Energy  के शेयर में बढ़त देखने को मिल सकता है इस कंपनी के पास मजबूत बुकिंग है और यह भारत के अलावा विदेश में भी पवन ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है

 पिछले दो-तीन वर्षों में सुजलॉन एनर्जी ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है तो चलिए हम आने वाले वर्ष 2024 से 2030 तक सुजलॉन शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानते हैं

Suzlon Share Price Target In Hindi 2023… 2030

दोस्तों आज सुजलान एनर्जी कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने से रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं यदि आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि कंपनी के ऊपर थोड़ा कर्ज है लेकिन कंपनी काफी अच्छी है भविष्य में यह अच्छा प्रॉफिट दे सकती है यदि आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो 2030 तक शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकते हैं इसके बारे में जान लेते हैं

Year1st Target Rs.2nd Target Rs.
20233245
20244255.50 
202565.5078.50
202690.35118.80
2027134.75160.45
2028191.58215.40
2029230.25250.65
2030275.12310.40

Suzlon Share Price Target In Hindi 2023 | सुजलॉन शेयर प्राइस टारगेट 2023

Suzlon Share Price Target in hindi :  पिछले कुछ सालों में इस कंपनी को घाटे का सामना करना पड़ा लेकिन अंतिम पिछले 6 महीने में इसके शेयर रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़े हैं क्योंकि इस कंपनी ने अपने खर्चे में कटौती की है और नए-नए प्रोजेक्ट को हासिल किए हैं जिससे इसके शेयर में तेजी देखने को मिली है

 पिछले कुछ समय में Suzlon Energy ने नए-नए प्रोजेक्ट हासिल की है जिन में या भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और यूरोप जैसे देशों में पवन ऊर्जा का निर्माण कर रहा है

यदि हम Suzlon Share Price Target  की बात करें तो 2023 के दिसंबर महीने में या लगभग ₹38.50 रुपए तक पहुंच चुका है जबकि इसका पहला टारगेट ₹32 रुपए तथा दूसरा टारगेट ₹45 का बनाया गया था

Suzlon Share Price Target In Hindi 2024 | सुजलॉन शेयर प्राइस टारगेट 2024

Suzlon Share Price Target in hindi:  यह भारत की सबसे बड़ी पवन ऊर्जा की कंपनी है जो पवन टरबाइन बनाने का कार्य करती है और हवा के द्वारा बिजली का उत्पादन करती है जैसे-जैसे दुनिया पर क्लीन एनर्जी पर जोर दिया जा रहा है भारत में भी लोग इस दिशा की तरफ बढ़ रहे हैं

भारत में 33% पवन ऊर्जा का मार्केट शेयर सुजलॉन एनर्जी के पास है और इस कंपनी के पास 19108 मेगावाट की पावर प्रोडक्शन क्षमता भी है और यह कंपनी अपनी क्षमता को बढ़ाने पर भी कार्य कर रही है

विश्लेषकों का कहना है कि Suzlon Share Price Target 2024 मैं सुजलान एनर्जी का शेयर के लिए पहला टारगेट 42 रुपए तथा दूसरा टारगेट 55.50 रुपए तक पहुंचे सकता है |

suzlon share price target in hindi
suzlon share price target in hindi

Suzlon Share Price Target 2025 : सुजलॉन शेयर प्राइस टारगेट 2025

Suzlon Share Price Target in hindi :  कंपनी की वित्तीय स्थिति और प्रमोटरों को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में यह कंपनी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकती है

 वर्ष 2008 की मंदी  के दौरान कंपनी के ऊपर कर्ज हो गया था लेकिन धीरे-धीरे वर्ष 2014 से इस कंपनी ने अपने कर्ज को खत्म करना शुरू किया जिसके कारण कंपनी में धीरे-धीरे सुधार आना शुरू हुआ

धीरे-धीरे कंपनी ने भारतीय पवन टरबाइन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करना शुरू कर दी इसके फल स्वरूप कंपनी को मुनाफा देखने को मिला|

विश्लेषकों के अनुसार आने वाले वर्ष Suzlon Share Price Target 2025 के लिए Suzlon Energy के शेयर का प्राइस अपने पहले लक्ष्य के लिए ₹65.50 तथा दूसरे लक्ष्य 78.50 रुपए तक पहुंच सकता है|

Suzlon Share Price Target 2030 | सुजलॉन शेयर प्राइस टारगेट 2030

लगातार बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियां का प्रयोग धीरे-धीरे बढ़ रहा है जिससे भारत सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए कम से कम कोयल के उपयोग करने की कोशिश कर रही है जिससे बिजली उत्पादन के लिए पवन ऊर्जा की मांग बढ़ने की अधिक संभावना है

सुजलॉन एनर्जी एक पवन ऊर्जा कंपनी है जो रिन्यूएबल ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा दे रही है  और इस कंपनी ने भारतीय पवन टरबाइन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है यदि इसी प्रकार चलता रहा तो आने वाले वर्षों में यह कंपनी बहुत अधिक Grow करने वाली है

इसीलिए आने वाले वर्ष 2030 तक Suzlon Share Price Target 2030 में पहला टारगेट 275 रुपए तथा दूसरा टारगेट 310 रुपए तक पहुंच सकती है यदि आप अभी इस कंपनी के शेयर में निवेश करते हैं तो 2030 तक या 8 से 10 गुना तक रिटर्न दे सकती है |

Suzlon  कंपनी में निवेश करें या नहीं ?

Suzlon Energy  कंपनी अच्छी कंपनी के साथ-साथ मजबूत  स्थिति और मजबूत प्प्रबंधन भी है और  इसकी भारतीय पवन ऊर्जा के क्षेत्र में प्रमुख हिस्सेदारी भी है इन कर्म से आने वाले वर्षों में कंपनी के शेयर में बढ़त देखने को मिल सकती है|

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले निवेशकों को कंपनी की कुछ मुख्य बातें ध्यान में रखना आवश्यक होती है जो इस प्रकार है

  •  कंपनी की वित्तीय स्थिति (Financial Condition)
  •  भविष्य में  विकास के अवसर (Future Planning)
  •  कंपनी की PER (Profit Earning Ratio)
  •  कंपनी पर कर्ज (Liability of company)
  •  निवेशकों को रिटर्न (Investment Return)

 यदि आप आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो यह कंपनी आपके लिए बेहतर हो सकती है

निष्कर्ष :  इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को  वर्ष 2023 से 2030 तक Suzlon Share Price Target  क्या होने वाले हैं इसके बारे में विस्तार से वर्णन किया है और हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप यह निश्चित कर पाएंगे कि आपको  सुजलॉन कंपनी के शेयर में निवेश करना है या नहीं|

दोस्तों यदि आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं और अपने पैसे को अलग-अलग कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहे क्योंकि हम अपने इस वेबसाइट पर भारत की अनेक कंपनियों के आने वाले वर्षों में शेयर प्राइस टारगेट के बारे में विस्तार से बताते हैं|

Disclaimer : We are not a registered advisor of SEBI .And our main purpose is to provide education and training .so we will not be responsible for any kind of profit or loss in share market. Please , before investing take confirmation with your investment advisor.

Leave a Comment