Vakrangee share price target

Vakrangee share price target :  नमस्कार दोस्तों | आज इस लेख में हम वक्रांगी कंपनी के वर्तमान और भविष्य के शेयर मूल्य के बदलाव के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं उसके साथ ही हमें इस कंपनी के शेयर में अपना पैसा निवेश करना चाहिए या नहीं इसके बारे में भी विस्तार से जानने वाले हैं|

इसीलिए यदि आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं और वक्रांगी कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें | तो चलिए सबसे पहले हम इस कंपनी के बारे में संक्षिप्त में जान लेते हैं |

Details of Vakrangee Company : 

वक्रांगी लिमिटेड ( Vakrangee limited) कंपनी की स्थापना दिनेश नंदवाना के द्वारा 28 में 1990 में की गई थी जो आज भी इस कंपनी के CEO हैं | वक्रांगी लिमिटेड कंपनी ई-कॉमर्स का कार्य , वक्रांकी केंद्र तथा वक्रंगी एटीएम के उत्पादन का कार्य करती है|



Vakrangee Limited कंपनी की संपूर्ण जानकारी एक टेबल के माध्यम से दर्शाया गया है जिसे पढ़कर आप आसानी से जानकारी ले सकते हैं |

Company NameVakrangee Limited
NSE SineVAKRANGEE
Market Cap1.86 TCr
P/E Ratio276.89
Div Yield0.29%
CMP17.25
52w High45.70
52w Low14.55
Established in28 मई 1990
Organiserदिनेश नंदवाना
CEOदिनेश नंदवाना
Main Productई कॉमर्स, वक्रांगी केंद्र
Head Officeमुम्बई (अंधेरी)
websitewww.vakrangee.in

Vakrangee share price target 2024 to 2030

Vakrangee share price target : कोरोनावायरस की महामारी के बाद भारत की इकोनॉमी बहुत तेजी से बढ़ी है लगातार बढ़ती भारत के अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए  वक्रांगी लिमिटेड ( Vakrangee Ltd) जैसी  अन्य E-commerce कंपनियों ने नए-नए अवसर प्राप्त किए हैं 

इस कंपनी का पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है और इसने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म को काफी मजबूत किया है पिछले कुछ वर्षों से इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न नहीं दिया है लेकिन किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं किया है

और आने वाले वर्षों में यह अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमाने के अवसर देने वाली है इसीलिए हमारे शोधकर्ताओं ने Vakrangee share price target for next 10 year  के लिए शेयर मूल्यों को निर्धारित किया है जो इस प्रकार है –

Target Year’s1st Target2nd Target
20243240
20255064
20267688
202798110
2028115130
2029148160
2030178195
2031214230
2032248270

Vakrangee share price target 2024 | वक्रंगी शेयर प्राइस टारगेट 2024

Vakrangee share price target 2024 : यह कंपनी अपने बिजनेस को भारत के साथ-साथ अन्य देश में लगातार विस्तार करती हुई नजर आ रही है और अपने ग्राहकों की मुनाफे के लिए इस कंपनी ने नई-नई योजनाओं को प्रारंभ किया है जिससे उन्हें मुनाफा भी हो रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोग इस कंपनी की ओर आकर्षित हो रहे हैं

दूसरी ई कॉमर्स कंपनियों के अनुसार इस कंपनी पर बहुत ही कम कर्ज है वक्रांगी लिमिटेड कंपनी की मार्केट कैप 1.8 6 tcr है| लगातार बढ़ती आधुनिकता के साथ ही E -Commerce  की कंपनियां बढ़ती जा रही है जिससे आने वाले 1 से 2 वर्ष में इस कंपनी के शेयर मूल्य में अधिक उछाल देखने को मिल सकता है

Vakrangee share price target
Vakrangee share price target

लगातार बढ़ती कंपनी की विकास के कारण अन्य बड़े-बड़े निवेशकों ने Vakrangee share price target 2024 के लिए पहला टारगेट ₹30 तथा दूसरा टारगेट ₹40 का बनाया है |

Vakrangee share price target 2025 | वक्रांगी शेयर प्राइस टारगेट 2025

Vakrangee share price target 2025 : यह कंपनी अपनी ग्रोथ के लिए अलग-अलग योजनाओं के साथ तत्पर्य है इसीलिए अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ यह नए-नए समझौते पर कार्य कर रही है

इस कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक एप्लीकेशन तैयार किया गया है जिस पर वक्रांगी लिमिटेड कंपनी अपने अधिक जागरूक ग्राहकों के लिए नई-नई योजनाओं से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां पहुंचाने का कार्य करेगी | 

इन सभी कार्य को ध्यान में रखते हुए बड़े-बड़े निवेशक और शोधकर्ता ने इस कंपनी के प्रति अपने नजरिए को दर्शाते हुए कहा है कि इस कंपनी की शेयर किसी सोने के सिक्के से कम नहीं है |

इसीलिए  2025 में Vakrangee share price target 2025 के लिए पहला टारगेट 48 रुपए तथा दूसरा टारगेट 65 रुपए का निर्धारण किया गया है निवेशक अपने पैसे को इस कंपनी के शेयर में लंबे समय के लिए निवेश कर सकता है जिससे उसे अच्छा रिटर्न मिल सके|

Vakrangee share price target 2030 | वक्रांगी शेयर प्राइस टारगेट 2030

Vakrangee share price target 2030 | इस कंपनी ने अपना ई-कॉमर्स प्लेटफार्म भी बना दिया है जिसका नाम Bharat Easy है इस एप्लीकेशन के माध्यम से वक्रांगी कंपनी अलग-अलग सेवाएं जैसे- हेल्थ केयर, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट, लोन,रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड, म्युचुअल फंड,ट्रैवल और एंटरटेनमेंट से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है |यदि कंपनी की इस प्लेटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा यूजर बढ़ते गए तो कंपनी हमारी और आपकी सोच से अधिक कमाई कर सकती है |

यह कंपनी अपने कर्ज और वित्तीय परफॉर्मेंस को सुधारने के लिए लगातार कार्य कर रही है और यह सरकार की कुछ योजनाओं के साथ मिलकर कार्य करने वाली है यदि ऐसा हुआ तो इसके शेयर के मूल्य अधिक बढ़ जाएंगे |

कंपनी के इस प्रकार की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए Vakrangee share price target 2030के लिए पहला टारगेट175 रुपए तथा दूसरा टारगेट ₹200 का बनाया गया है |

Vakrangee Company मैं इनवेस्ट करना है या नहीं ?

वर्ष 2023 में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न नहीं दिया है बल्कि इसके साथ ही इसने अपने निवेश को को कुछ हद तक नुकसान भी पहुंचाया है क्योंकि इस कंपनी की शुद्ध लाभ में लगभग 75 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है|

वर्तमान समय में कंपनी की नेट इनकम से अधिक कंपनी के ऊपर कर्ज है लेकिन यह भारत के अलावा अन्य देशों में भी अपने बिजनेस को विस्तार करने में सफल हो रही है | लगातार बढ़ती भारत की अर्थव्यवस्था के कारण बड़े-बड़े इन्वेस्टर तथा शोधकर्ताओं के अनुसार आप इस कंपनी में अपने पैसे को लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं|

निष्कर्ष : इस लेख के माध्यम से हमने आप सभीको  वर्ष 2024 से लेकर 2030 तक Vakrangee share price target के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया है,इसके साथ ही वक्रांगी कंपनी का सहारा डिटेल और इसमें निवेश करने के सलाह के बारे में भी बताया है

और हमें उम्मीद है कि इस लेख को अंत तक पढ़ने के बाद आप यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि आपको इस वक्रांगी लिमिटेड कंपनी के शेयर में निवेश करना है या नहीं |

Disclaimer : We are not a registered advisor of SEBI .And our main purpose is to provide education and training .so we will not be responsible for any kind of profit or loss in share market. Please , before investing take confirmation with your investment advisor.

Leave a Comment