Adani Wilmar Share Price Target in hindi

Adani Wilmar Share Price Target in hindi:  यदि आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं और अदानी विल्मर कंपनी के शेयर में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े क्योंकि

आज के इस लेख में हम आने वाले वर्ष 2024 से 2030 तक अदानी विल्मर शेयर प्राइस टारगेट क्या होने वाला है इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं वैसे तो मार्केट में बहुत सारी कंपनियां है लेकिन बात करें अदानी ग्रुप की तो अन्य कंपनियों की तुलना में लोगों को इस कंपनी पर विश्वास बढ़ चुका है

लेकिन आज हम Adani group की Adani wilmar  कंपनी के Adani Wilmar Share Price Target 2024,2025,2028,2030 in hindi के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं

अदानी ग्रुप की यह कंपनी FMCG Sector कंपनी है जो इस क्षेत्र में अधिक प्रचलित है खाने के तेल में Adani wilmar  भारत की एक लीडिंग कंपनियों में से एक है जिसके पास Fortune  जैसे ब्रांड भी मौजूद है

Details of Adani Wilmar Company in hindi

Adani Wilmar अहमदाबाद की FMCG Sector  की कंपनी है जो Adani Group  और Wilmar Group की ज्वाइंट वेंचर है  यह कंपनी ज्यादातर रसोई उत्पाद ( Kitchen Product) जैसे -:  तेल,  गेहूं का आता,  चीनी,  चावल,  दाल जैसी वस्तुओं का निर्माण करने का कार्य करती है |

Adani wilmar कंपनी ने बहुत कम समय में बहुत अच्छा ग्रोथ दिखाया है और बहुत कम वर्षों में इसने अपने प्रोडक्ट को पूरे भारत में फैलाया है इस कंपनी की शुरुआत 1999 में की गई थी इसके वर्तमान में मलिक Angshu Mallick  जी हैं |

मुख्य रूप से यह कंपनी खाने के तेल के लिए लोकप्रिय है लेकिन यह और भी आवश्यक नई-नई चीजों को लाती रहती है ,शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद इस कंपनी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया है जिसके साथ इसने अपने निवेशकों को लगभग 85% का रिटर्न  दिया है|

कोरोना के बाद अदानी विल्मर कंपनी में एक उतार देखने को मिला था लेकिन पुनः यह कंपनी अपने पुरानी स्थिति में आ चुकी है और इसके शेयर प्राइस में तेजी देखने को मिल रही है|

Adani Wilmar Share Price Target in hindi 2023

Adani Wilmar Share Price Target in hindi : अदानी विल्मर कंपनी का आधार बहुत ही मजबूत है जो समय-समय पर आने वाली टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग करती रहती है इस कंपनी के ऊपर बहुत ही कम कर्ज है जिसके कारण यह होने वाले प्रॉफिट को अपनी ग्रोथ में इस्तेमाल करता है|

यदि हम इस कंपनी के शेयर होल्डिंग की बात करें तो पब्लिक के पास 11.36% ,और प्रमोटर के पास 87.94% तथा बाकी बचा हुआ शेर का हिस्सा FII और DII के पास है|

adani wilmar share price target
Adani Wilmar Share Price Target in hindi

कंपनी को खुद पर भरोसे को देखते हुए वर्ष 2023 के लिए पहला टारगेट 340 रुपए तथा दूसरा टारगेट 360 का बनाया गया है | लेकिन 2023 वर्ष के अंत तक अदानी विल्मर का शेयर प्राइस 355 रुपए तक पहुंच चुका है|

Adani Wilmar Share Price Target 2024 | 

Adani Wilmar Share Price Target in hindi: यह भारत की सबसे बड़ी Edible Oil की कंपनी बन चुकी है जिसमें  कपास का तेल,  सोयाबीन का तेल,  तड़ का तेल,  मिश्रित तेल, सूरजमुखी का तेल,  चावल की भूसी का तेल, वनस्पति, मूंगफली तेल, सरसों तेल आदि का निर्माण करके सप्लाई किया जाता है भारत के बाजार में इसका 65% की हिस्सेदारी है दोस्तों फॉर्च्यून तेल का नाम तो आपने सुना ही होगा यह तेल इसी कंपनी की एक ब्रांड है |

बेहतर पोर्टफोलियो के कारण इस कंपनी ने मार्केट में कम समय में बहुत अच्छी पकड़ बना चुकी है जिसके प्रॉफिट प्रतिवर्ष तेजी से बढ़ते जा रहे हैं  पिछले 5 वर्षों से इस कंपनी ने अपनी शाखाओ  पर अच्छी तरह कार्य किया है जिसके फल स्वरुप इसके शेयर में नई ऊंचाइयां देखने को मिल रही है

कंपनी के लगातार बढ़ती ग्रोथ को देखते हुए Adani Wilmar Share Price Target 2024 के लिए पहला टारगेट 375 तथा दूसरा टारगेट 445 का बनाया गया है|

Adani Wilmar Share Price Target 2025 

Adani Wilmar Share Price Target in hindi :Adani Wilmar  भारत की लार्जेस्ट फूड कंपनी है जिसका Total Revenue में से 62 प्रतिशत रिवेन्यू Edible Oil  से प्राप्त होता है, बचे हुए रिवेन्यू में देखा जाए तो 25 प्रतिशत रिवेन्यू Industry Essential  और 10% रिवेन्यू Packaging food से प्राप्त होता है

अदानी विल्मर की डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क अधिक मजबूत है जिसके पास कुल 5600 डिस्ट्रीब्यूशन चैनल मौजूद है यह भारत में लगभग 16 लाख से भी अधिक Retail  दुकानों को अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है जिसको और ज्यादा बढ़ाने के लिए कंपनी नई-नई रणनीतियों पर कार्य कर रही है

अदानी विल्मर कंपनी का प्रोडक्ट बड़े -बड़े  शहरों से लेकर छोटे-छोटे गांव में भी आसानी से पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है  जिससे  वर्ष 2025 तक यह जबरदस्त रिटर्न दे सकती है|

यह कंपनी लगातार विस्तार कर रही है जिसको देखते हुए Adani Wilmar Share Price Target 2025 के लिए पहला टारगेट 490 तथा दूसरा टारगे 595 का बनाया गया है |

Adani Wilmar Share Price Target 2030

Adani Wilmar Share Price Target in hindi :  आने वाले वर्षों में अदानी विल्मर का मैनेजमेंट भारत के अलावा अन्य देश के  मार्केट में भी अपने प्रोडक्ट को उतारने के लिए प्लान बनाती दिख रही है  विकसित देशों के मुकाबले भारत में पैकेज प्रोडक्ट का मार्केट बहुत कम है

जिसके कारण आने वाले वर्षों में अदानी विल्मर जैसी अच्छी तथा ब्रांडेड प्रोडक्ट की कंपनियां इस व्यापार में तेजी से आगे बढ़ सकती है यह कंपनी Fundamentaly, Financially तथा Technically अधिक मजबूत है यदि आप इस कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं

कंपनी की मजबूती स्थिति तथा अच्छी रणनीतियों को देखते हुए आने वाले वर्ष 2030 के लिए Adani Wilmar Share Price Target 2030 के लिए  पहला टारगेट 3050 रुपए तथा दूसरा टारगेट ₹3500 का बनाया गया है|

Next 10 Year Adani Wilmar Share Price Target 

तो चलिए दोस्तों आने वाले  10 वर्ष में अदानी विल्मर शेयर प्राइस टारगेट क्या होने वाले हैं इसको एक टेबल के माध्यम से जान लेते हैं|

Year1st Target2nd Target
2023340360
2024375445
2025490595
2026650800
203030503500

Adani Wilmar कंपनी में निवेश करें या नहीं ?

जैसा कि हमने देखा यह कंपनी Financially , Fundamentally और Technically बहुत ही मजबूत है जिससे आने वाले वर्षों में यह अपने बिजनेस को अधिक से अधिक बढ़ाने में सफल रहेगी | पिछले कुछ महीनो में यदि रिटर्न की बात करें तो लगातार इस कंपनी की शेयर में निवेशकों का रिटर्न बढ़ता ही गया है | 

इसीलिए यदि आप लंबे समय के लिए अदानी विल्मर के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले और तुरंत निवेश करें |  किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले हमें कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है इसीलिए इस कंपनी में निवेश करने से पहले आपको उन सभी बातों को ध्यान से पढ़ने की आवश्यकता होती है|

निष्कर्ष :  इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को वर्ष 2023 से 2030 तक Adani Wilmar Share Price Target in hindi के बारे में विस्तार से बताया है और हमें उम्मीद है कि इसलिए को पढ़ने के बाद आपके निश्चित कर पाएंगे कि आपको अदानी विल्मर के शेयर में निवेश करना है या नहीं |

Disclaimer : We are not a registered advisor of SEBI .And our main purpose is to provide education and training .so we will not be responsible for any kind of profit or loss in share market. Please , before investing take confirmation with your investment advisor.

Leave a Comment