Olectra Greentech Share Price Target

Olectra Greentech Share Price Target :  नमस्कार दोस्तों | आज इस लेख के माध्यम से हम आप सभी को . Olectra Greentech Share Price Target के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं इसीलिए यदि आप ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक के शेयर में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इस लेखक को अंत तक अवश्य पढ़े क्योंकि-

इस लेखक के माध्यम से हम आप सभी को आने वाले वर्ष जैसे  2024 से लेकर 2030 तक ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक शेयर प्राइस क्या होने वाले हैं तथा उनके शेयर को खरीदना चाहिए या नहीं इसके बारे में विस्तार से बताया गया है-

Details of Olectra Greentech Company :

Olectra Greentech Company full information : ओलेक्ट्रा ग्रीन टी कंपनी की स्थापना हैदराबाद में 1992 ईस्वी में हुई शुरुआती दौर में इस कंपनी का नाम Goldstone Infratech Limited था लेकिन जुलाई 2008 में इसका नाम बदलकर इलेक्ट्रा ग्रीन टेक कर दिया गया और अब यह कंपनी इसी नाम से जानी जाती है| प्रारंभ में यह कंपनी आईटी कंसलटेंट , डाटा एनालिटिक्स , तथा इलेक्ट्रॉनिक  बस आदि कार्य करती थी |

कंपनी का नामOlectra Greentech Ltd
NSE SineOLECTRA
कंपनी की स्थापना1992 ई०
मुख्यालयहैदराबाद
मार्केट कैप10.11 TCr
P/E Ratio150.84
वर्तमान शेयर मूल्य1189.65
पिछले एक वर्ष का उच्चतम मूल्य1465.75
पिछले एक वर्ष का न्यूनतम मूल्य374.10

Olectra Greentech Share Price Target in next 10 year : 

Olectra Greentech Share Price Target in next 10 year : भारत लगातार डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रहा है और अब लोग धीरे-धीरे डीजल पेट्रोल के वाहनों की जगह गैस से चलने वाले वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं इसी के साथ अब ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहनों का भी प्रयोग कर रहे हैं|

जैसा कि हम देख रहे हैं पहले सभी ट्रेन कोयले से चलती थी लेकिन अब बिजली के माध्यम से चलाई जाती है इसीलिए आने वाले समय में बिजली से चलने वाले वाहन ज्यादा दिखाई देंगे | जिससे इस कंपनी में बने वाहनों की बिक्री में बहुत अधिक बढ़ोतरी होने वाली है और इसके शेयर के दाम तेजी से बढ़ने वाले हैं|

तो चलिए हम एक टेबल के माध्यम से देख लेते हैं कि आने वाले 10 वर्ष में Olectra Greentech Share Price Target क्या होने वाला है –

Target Years1st Target2nd Target
202312401310
202415101660
202518002020
202622502400
202726702900
202832003450
202937404100
203044004800
203153805850
203264006900

Olectra Greentech Share Price Target 2023 | ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक शेयर प्राइस 2023

Olectra Greentech Share Price Target 2023 : आज के समय में यह कंपनी बहुत ही मजबूत स्थिति में है  यदि इस कंपनी की स्थिति की बात करें तो इस पर लगभग 60 करोड़ का कर्ज है और 50% की प्रमोटर होल्डिंग भी लेकिन आने वाले समय में अपने कर्ज को कम करने तथा प्रमोटर होल्डिंग को बढ़ाने का भरपूर प्रयास कर रही है|

कंपनी की सभी बातों को ध्यान में रखते हुए Olectra Greentech Share Price Target 2023  के लिए पहला लक्ष्य 1240 रुपए का तथा दूसरा लक्ष्य 1310 रुपए का बनाया गया है|

Olectra Greentech Share Price Target 2024 : ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक शेयर प्राइस टारगेट 2024

Olectra Greentech Share Price Target 2024: यह कंपनी अलग-अलग प्रकार के डिजाइन दार इलेक्ट्रॉनिक बस का निर्माण करती है जिसमें V2E -Bus , IX E -Bus ,X E – bus ,X2 E-bus  अलग-अलग प्रकार के मॉडल शामिल हैं | यह कंपनी अपने बस में ढेर सारी क्वालिटी प्रदान करती है जो इसे दूसरी बस से अलग बनाती हैं

फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी जिसमें 2 घंटे की सिंगल चार्ज से आप लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं अभी इस कंपनी का फॉक्स पूर्ण रूप से इलेक्ट्रॉनिक बस के निर्माण में है जिसमें यह अलग-अलग प्रकार के टेक्नोलॉजी का प्रयोग करती है|

olectra greentech share price target
olectra greentech share price target

इस कंपनी की बसें दूसरी इलेक्ट्रॉनिक  बस से बेहतर परफॉर्मेंस देती है जिससे आने वाले वर्ष 2024 में इसके प्रोडक्शन में अधिक ग्रोथ नजर आ सकती है  इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए Olectra Greentech Share Price Target 2024 का पहला लक्ष्य 1510 रुपए तथा दूसरा लक्ष्य 1660 रुपए का बनाया गया है|

Olectra Greentech Share Price Target 2025 : ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक शेयर प्राइस टारगेट 2025 

Olectra Greentech Share Price Target 2025 :  तो चलिए हम कंपनी के पिछले कुछ वर्षों के सेल्स तथा उसे बनाए गए प्रॉफिट के बारे में देख लेते हैं ताकि हम निर्णय ले सके की आने वाले भविष्य में इस कंपनी की क्या स्थिति होने वाली है व्यावसायिक वर्ष 2018 में इस कंपनी ने कुल 8.88 करोड़ का नेट प्रॉफिट बनाया था और फिर अगले वर्ष 2019 में किसने 13.5 8 करोड़ का नेट प्रॉफिट बनाया था 

इसके बाद व्यावसायिक वर्ष 2020 में इस कंपनी ने 10.70 करोड़ का नेट प्रॉफिट बनाया था, यदि हम 2021 की बात करें तो इस कंपनी ने कुल 12.21 करोड़ का नेट प्रॉफिट जनरेट किया था लेकिन आने वाले वर्ष 2022 में इस कंपनी ने लगभग 35.70 का नेट प्रॉफिट बना लिया था

यदि हम पिछले पांच वर्षों की तुलना इस 5 वर्ष के नए प्रॉफिट से करें तो इसमें लगभग कमल की ग्रोथ नजर आ रही है लेकिन कंपनी के कुछ व्यावसायिक खर्चों के कारण अभी नेट प्रॉफिट में थोड़ी सी  कमी भी है |

लेकिन जैसा कि हमने देखा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बस तथा अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की बहुत अधिक मांग रहेगी जिससे आने वाले समय में इस कंपनी की सेल्स में अधिक बढ़ोतरी देखी जा सकती है इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए Olectra Greentech Share Price Target 2025 के लिए पहला लक्ष्य  1800 रुपए तथा दूसरा लक्ष्य 2020 रुपए का बनाया गया है |

Olectra Greentech Share Price Target 2030 :ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक शेयर प्राइस टारगेट 2030

Olectra Greentech Share Price Target 2030 :   यह कंपनी इलेक्ट्रिक मोटर के क्षेत्र में अच्छी स्थिति में है यदि इस समय की बात करें तो इस कंपनी के लगभग 60000 से अधिक बस चल रही है और आने वाली भविष्य में इसका टारगेट 3 लाख बस का है

इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले समय में इस कंपनी का क्या ग्रोथ हो सकता है | इस कंपनी के पास अच्छा अनुभव तथा मैनेजमेंट है अपनी के व्यापार में इस तरह का लगातार बहुत देखते हुए आने वाले वर्ष 2030 में इलेक्ट्रा ग्रीन टैक्स शेयर प्राइस टारगेट 2030 के लिए प्रथम लक्ष्य 4450 तथा दूसरा लक्ष्य 4800 का बनाया गया है|

यदि यह कंपनी आने वाले वर्ष में सरकार की प्रोजेक्ट के साथ मिलकर , सरकार के लिए इलेक्ट्रिक बसे बनने लगती है तो पुराने चल रहे डीजल बस को इलेक्ट्रिक बस में भी बदला जा सकता है|

Olectra Greentech मैं इन्वेस्ट करें या नहीं ?

किसी भी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले उस कंपनी के  पिछले कुछ वर्षों की संपूर्ण जानकारी तथा आने वाले वर्षों की प्लानिंग के बारे में जानना आवश्यक होता है इस कंपनी के बारे में हमने विस्तार से बता दिया है इन सभी सूचनाओं के अनुसार यह कंपनी बेहतर अवस्था में है और आने वाला भविष्य भी उज्जवल है

यदि आप लंबे समय तक इस कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं लेकिन इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार से अवश्य सलाह ले , जितने ज्यादा लंबे समय तक आप पैसा इन्वेस्ट करेंगे उतना ही फायदा होने का चांस बढ़ जाता है |

 निष्कर्ष :  इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को आने वाले वर्ष 2024 से लेकर 2030 तक Olectra Greentech Share Price Target के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है जिसे के अनुसार आप यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि , इस कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करना है या नहीं|

इसी प्रकार अलग-अलग कंपनी के शेयर के बारे में जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट sharepriceguru.com से जुड़े रहे ,शेयर मार्केट से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें |

Disclaimer : We are not a registered advisor of SEBI .And our main purpose is to provide education and training .so we will not be responsible for any kind of profit or loss in share market. Please , before investing take confirmation with your investment advisor.

Leave a Comment