Union Bank Share Price Target

Union Bank Share Price Target : नमस्कार दोस्तों : यदि आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं और यूनियन बैंक के शेयर में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े क्योंकि

आज के इस लेख में हम आप सभी को आने वाले वर्ष 2024 से 2030 तक यूनियन बैंक शेयर प्राइस टारगेट क्या होने वाले हैं इसके बारे में विस्तार से बताएंगे इसके साथ ही, यूनियन बैंक के बारे में तथा यूनियन बैंक के शेयर आपको खरीदने चाहिए या नहीं इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक वर्णन किया है

आपकी जानकारी के लिए बता दे की 2023 के अंतिम माह दिसंबर में यूनियन बैंक के शेयर का भाव लगभग 115 रुपए के आसपास चल रहा है इस महीने में शेयर के भाव लगभग 30% तक बढ़ चुके हैं जितने भी निवेशक यूनियन बैंक के शेयर को खरीदना चाहते हैं उनके लिए संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है इसीलिए लेख को अंत तक अवश्य पड़े-

Union Bank Company Details : यूनियन बैंक की जानकारी

Union Bank Of India भारत की बहुत पुरानी बैंक है जिसकी स्थापना 1919 में हुई थी लेकिन 1969 को भारत सरकार ने इसे अपने हाथ में ले लिया और तब से यह बैंक सरकार के लिए कार्य कर रही है वर्ष 2019 में इस बैंक ने अपने साथ दो और बैंकों को मिला लिया इसके बाद यह भारत की टॉप बैंकों में अपना स्थान बना लिया है

यूनियन बैंक ग्राहकों के लिए बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराती है इस बैंक की 8500 से ज्यादा शाखाएं हैं और 12500 से ज्यादा एटीएम कार्ड लगे हैं इस बैंक का विस्तार अधिक है जिसके कारण यह अच्छा प्रॉफिट कमा लेती है भारत के अलावा इसकी विदेश में भी मुख्यालय हैं और यह बैंक विदेश में भी कार्य करती है

Company NameUnion Bank of India
Market CapRs. 628.84 Billion INR
P/E Ratio5.94
Div yield3.25%
52W Hiqh105.90
52W Low41.90
NSE SineUNIONBANK
CMP102.50 (29/09/2023)

शेयर बाजार में यूनियन बैंक ने अपनी निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है पिछले कुछ वर्षों में इसके शेयर के भाव में थोड़ा बदलाव दिखा है कुछ समय के लिए यूनियन बैंक के शेयर का भाव ₹100 था लेकिन कुछ विशेष करण से इसके शेयर के भाव ₹30 तक आ गए थे लेकिन पिछले दो से तीन वर्षों में इसने निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न दिया है और तब से इसके शेयर के भाव लगातार बढ़ते आ रहे हैं 

वर्ष 2023 के जुलाई महीने में यूनियन बैंक शेयर प्राइस  92 रुपए का था लेकिन 2023 के अंत तक यह 115 रुपए तक चला गया है यूनियन बैंक लगातार 2 से 3 वर्षों से अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दे रही है और इस कंपनी का भविष्य बहुत ही अच्छा है

तो चलिए दोस्तों, 2000 वर्ष 2024 से 2030 तक यूनियन बैंक शेयर प्राइस टारगेट के बारे में हम जान लेते हैं

Union Bank Share Price Target 2023 to 2030 | यूनियन बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 तक

जैसा कि हमने बताया 2 से 3 वर्षों से यूनियन बैंक ने अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है और लगातार इसके शेयर के भाव बढ़ते आ रहे हैं तो चलिए हम आने वाले वर्षों 2030 तक यूनियन बैंक शेयर के भाव एक टेबल के माध्यम से जान लेते हैं

Year1st Target Rs.2nd Target Rs.
2023110130
2024140165
2025200240
2026270326
2027368400
2028450510
2029600665
2030700800

जैसा की टेबल के माध्यम से हम देख सकते हैं कि आने वाले वर्ष 2030 तक यूनियन बैंक शेयर प्राइस अपने निवेशकों को 5 से 6 गुना तक मुनाफा आसानी से दे सकता है|

Union Bank Share Price Target | यूनियन बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2023 

यदि हम वर्ष 2023 के जुलाई माह में यूनियन बैंक शेयर प्राइस टारगेट की बात करें तो यह लगभग 92 से 95 रुपए के आसपास चल रहा था लेकिन लेकिन यह 2023 वर्ष के दिसंबर महीने तक आते-आते लगभग 115 रुपए के आसपास हो गया जो यह दर्शाता है कि धीरे-धीरे यूनियन बैंक के शेयर ट्रेंड पकड़ रहे हैं

वही दिसंबर महीने के अंत तक यह शेयर का भाव ₹120 तक जा सकता है इसीलिए Union Bank Share Price Target 2023  के लिए पहला टारगेट 110 रुपए तथा दूसरा टारगेट ₹130 का बनाया गया था

Union Bank Share Price Target 2024 | यूनियन बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2024

पिछले 2 वर्ष में यूनियन बैंक शेयर ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है जिसको देखकर  यह लगता है कि आने वाले वर्ष में भी यह अपनी निवेशकों को और अच्छा रिटर्न दे सकता है पिछले दो वर्ष में यह लगभग 150 प्रतिशत तक बड़ा है इसका PER  भी 5 से 6 के बीच चल रहा है जो बहुत ही अच्छा माना जाता है

वर्ष 2024 में यूनियन बैंक शेयर प्राइस टारगेट और भी अच्छा देखने को मिल सकता है इसीलिए Union Bank Share Price Target 2024 के लिए पहला टारगेट 140  रुपए तथा दूसरा टारगेट 165 रुपए का बनाया गया है जो यह बैंकिंग कंपनी आसानी से प्राप्त कर सकती है

union bank share price target
union bank share price target

Union Bank Share Price Target 2025 |  यूनियन बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2025

जब से यूनियन बैंक ने भारत के दो और बैंकों को अपने साथ मर्ज किया है तब से इसने भारत के टॉप बैंकों में अपना स्थान बना लिया है साथ ही वर्ष 2022 में इसने इलाहाबाद बैंक को भी अपने साथ मर्ज कर लिया है जिससे यूनियन बैंक की वैल्यूएशन और भी बढ़ गई है|

आने वाले वर्ष 2025 के लिए Union Bank Share Price Target 2025  का पहला टारगेट ₹190 का तथा दूसरा टारगेट 230 रुपए का बनाया गया है यदि आप यूनियन बैंक के शेयर में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं क्योंकि वर्ष 2025 तक यह अपने निवेशकों को लगभग दो से ढाई गुना तक रिटर्न दे सकती है

Union Bank Share Price Target 2030 | यूनियन बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2030

2030 तक यूनियन बैंक शेयर प्राइस टारगेट अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने वाली है क्योंकि यह भारत की सबसे बड़ी बैंकों में से एक बन चुकी है और पिछले कुछ वर्षों से इसने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी दिया है|

Union Bank OF India मार्केट का भी बढ़ गया है इसके साथ ही इसका (PER) भी बहुत अच्छा चल रहा है पिछले कुछ महीनो से यूनियन बैंक शेयर लगातार बढ़ते आ रहे हैं और 2030 तक या अपने निवेशकों को लगभग 7 से 8 गुना तक रिटर्न दे सकता है

Union Bank Share Price Target 2030 की बात करें तो शुरुआत के कुछ महीनो के लिए यूनियन बैंक शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹700 तथा 2023 साल के अंत तक किया लगभग ₹800 का लक्ष्य प्राप्त कर सकता है इसी के साथ जो भी निवेशक इसमें निवेश करना चाहते हैं वह अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेकर कर सकते हैं

Union Bank के शेयर खरीदे या नहीं ?

जैसा कि ऊपर के पैराग्राफ में हमने बताया यूनियन बैंक भारत की सबसे बड़ी बैंक में से एक बन चुकी है और यह भारत की सबसे पुरानी बैंकों में से भी एक है जो अपने साथ अन्य दो बैंकों को भी मर्ज कर चुकी है इसके साथ ही पिछले कुछ वर्षों से इसके शेयर के दाम भी लगातार बढ़ते आ रहे हैं|

यदि आप यूनियन बैंक के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो कम से कम दो-तीन वर्ष के लिए करें क्योंकि दो से तीन वर्षों में यूनियन बैंक शेयर अपने निवेशक को दो से तीन गुना तक रिटर्न दे सकता है यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार से आवश्यक सलाह ले और लंबे समय के लिए निवेश करें|

 यूनियन बैंक द्वारा अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने  के  कुछ मुख्य कारण-

  • (One of the Top Bank in India) भारत के टॉप बैंक में से एक
  •  (Massive experience) ज्यादा अनुभव
  • (Top Management) अच्छा मैनेजमेंट
  •  (Good Profit Earning Ratio) अच्छा PE Ratio

निष्कर्ष : इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को Union Bank Share Price Target 2023 से 2030 तक के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया है जिसको पढ़ने के बाद आप यह निश्चित कर पाएंगे कि आपको यूनियन बैंक के शेयर में निवेश करना है या नहीं |

इसी प्रकार भारत के बड़े-बड़े बैंकों तथा बड़ी-बड़ी कंपनियों के आने वाले वर्षों में शेयर प्राइस टारगेट जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें, क्योंकि हम यहां ढेर सारे रिसर्च के बाद आने वाले वर्षों में अनुमानित शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकते हैं इसके बारे में बताते हैं|

Disclaimer : We are not a registered advisor of SEBI .And our main purpose is to provide education and training .so we will not be responsible for any kind of profit or loss in share market. Please , before investing take confirmation with your investment advisor.

Leave a Comment