Yes bank share price target in hindi

Yes bank share price target in hindi :  आज के इस लेख में  Yes bank share price target  2023,  2024,  2025,  2028 , 2030  क्या होगा इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं तथा इसके साथ ही यस बैंक की संपूर्ण जानकारी और हमें यस बैंक के शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया है |

Details of Yes Bank | यस बैंक की जानकारी

Yes bank share price target in hindi :  यस बैंक की शुरुआत वर्ष 2004 में मुंबई में हुई यह बैंक अलग-अलग प्रकार की बैंकिंग और वित्तीय  सेवा प्रदान करते हैं यह चार वर्ग  जिसमें Treasury ,Corporate, Retail Banking, Wholesale Banking के क्षेत्र में कार्य करती है |

यह बैंक ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं के साथ तथा उनके द्वारा की जाने वाली वित्तीय बाजार गतिविधियां,  आरक्षित आवश्यकताओं का रख रखा तथा अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से संसाधन इकट्ठा करने का कार्य करती है|

30 दिसंबर 2017 तक यस बैंक का 1050 शाखोओ  का नेटवर्क बन चुका था इसके अलावा 1724 एटीएम नेटवर्क  के साथ इसकी शाखाएं और नेटवर्क 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेशों तक फैला हुआ है|

पिछले कुछ महीनो में Yes Bank ने अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है और Analysist का कहना है कि आने वाले वर्षों में यह अपने निवेशकों को और भी अच्छा रिटर्न दे सकती है तो चलिए , वर्ष 2023 से 2030 तक Yes bank share price target के बारे में एक टेबल के माध्यम से जान लेते हैं |

Year1st Target2nd Target
20232035
20244048
20256075
2028130170
2030180240
204011001500

Yes bank share price target in hindi 2023 : येस बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2023

यस बैंक का मैनेजमेंट धीमा होने के कारण इसके शेयर प्राइस लगातार गिरते चले गए हैं जिसके कारण घबराहट नजर आई है लेकिन बैंक अपनी मैनेजमेंट को सुधारने के लिए कठोर कदम उठा रही है और जल्द ही इसके शेयर की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है

यह बैंक पूरी तरह Non Performing Asset में फंस चुकी है जल्द ही NPA को रिकवर होने की उम्मीद भी दिख रही है जिससे इसके शेयर बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं |

Yes bank share price target in hindi
Yes bank share price target in hindi

इसीलिए Yes bank share price target 2023 के लिए पहला टारगेट ₹20 तथा दूसरा टारगेट 35 का बनाया गया था जिसके फल स्वरुप वर्ष 2023 के अंत में यस बैंक के शेयर प्राइस ₹21 रुपए तक पहुंच चुका है |

Yes bank share price target 2024 | यस बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2024

Yes bank share price target in hindi : पिछले लंबे समय तक Yes Bank के साथ NPA की समस्या देखने को मिली है जिसके कारण लंबे समय से बैंक के शेयर की कीमत में ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिला है परंतु मैनेजमेंट बहुत तेजी से सुधार कर रहा है|

विश्लेषकों के द्वारा Yes bank share price target 2024 की बात करें तो इसके लिए पहला टारगेट ₹40 तथा दूसरा टारगेट 48 रुपए का बनाया गया है

Yes bank share price target 2025 | येस बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2025 

Yes bank share price target in hindi : जैसा कि हमने देखा यह बैंक अपने मैनेजमेंट को कॉफि  तेजी से सुधर रही है और बेहतर निर्णय पर ध्यान दे रही है जिससे आने वाले वर्ष 2025 तक इसमें काफी सुधार देखने को मिलेगाऔर यस बैंक के शेयर में निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी मिलेगा |

यदि आप थोड़ा जोखिम उठाकर 2025 में येस बैंक में निवेश करते हैं तो आगे चलकर आपको बहुत अच्छा रिटर्न दे सकता है बैंक लगातार अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत कर रही है और नई-नई योजनाओं पर कार्य कर रही है

इन सभी बातों को ध्यान में Yes bank share price target 2025 के लिए पहला टारगेट ₹60 तथा दूसरा टारगेट 75 रुपए का निर्धारण किया गया है |

Yes bank share price target 2026 | यस बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2026

Yes bank share price target in hindi : यदि हम बैंक को लोन की तरफ से देखे तो बहुत अच्छा Diversification देखने को मिलता है क्योंकि यह बिजनेस के हर सेगमेंट में लोन के लिए मे काफी अच्छा फैलाव बना कर रखा है और लगातार अपने NPA को कम कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोन दे सके |

इसीलिए Yes bank share price target 2026 के लिए पहला टारगेट ₹90 तथा दूसरा टारगेट ₹110 का बनाया गया है यदि इसी प्रकार बैंक अपनी स्थिति में सुधार करती रही तो आने वाले वर्षों में इसे के शेयर के भाव इससे भी ज्यादा हो सकते हैं |

Yes bank share price target 2030 | यस बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2030

Yes bank share price target in hindi : किसी भी कंपनी को मजबूत बनाने के लिए मैनेजमेंट सबसे प्रमुख होता है यदि यह कुछ गलत निर्णय लेता है तो इससे कंपनी को नुकसान का सामना करना पड़ता है|

इसी प्रकार इस बैंक में थोड़ी गलतियों के कारण इसे भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है लईकिन यह  लगातार अपनी पुरानी गलतियां को सुधारने की कोशिश कर रही है जिससे आने वाले वर्षों में 2020 तक इसके शेयर में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है|

इसलिए Yes bank share price target 2030 के लिए पहला टारगेट180 रुपए तथा दूसरा टारगेट 240 रुपए का बनाया गया है|

Yes Bank के शेयर खरीदे या नहीं ?

एक समय में येस बैंक का शेयर ₹400 तक पहुंच चुका था लेकिन बैंक के द्वारा दिए गए लोन को रिकवर ना कर पाने के कारण इसमें भारी गिरावट देखने को मिल रहा है एक समय ऐसा आ गया था जब यह बैंक दिवालिया होने वाला था लेकिन भारत सरकार ने अन्य बैंकों के द्वारा Yes Bank को डूबने से बचाया है

साथ ही बैंक द्वारा बनाए गए नए मैनेजमेंट के द्वारा समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे यह बैंक आगे बढ़ने में सफल हो पा रही है|

यदि आप इस बैंक में निवेश करना चाहते हैं अभी आपके लिए सबसे अच्छा मौका है क्योंकि आने वाले वर्षों में लगातार सुधार के कारण अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दे सकती है लेकिन इसमें थोड़ा सा रिस्क भी शामिल है यदि आप इस रिस्क को लेते हैं तो यह 2030 तक आपके पैसे को 8 से 10 गुना कर सकती है|

Disclaimer : We are not a registered advisor of SEBI .And our main purpose is to provide education and training .so we will not be responsible for any kind of profit or loss in share market. Please , before investing take confirmation with your investment advisor.

Leave a Comment